ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने दिल्ली के अपोलो अस्पताल में एक जटिल ब्रेन सर्जरी सफलतापूर्वक करवाई है. बताया गया कि पिछले चार हफ्तों से गंभीर सिरदर्द से जूझ रहे सद्गुरु ने अपने पूर्व नियोजित दैनिक कार्यक्रमों में भाग लिया और उन्हें कैंसल नहीं किया. उन्होंने सामाजिक गतिविधियां जारी रखीं. इतना ही नहीं 8 मार्च 2024 को उन्होंने महा शिवरात्रि समारोह का भी आयोजन किया. हालांकि इसके बाद वे अस्पताल में भर्ती हुए और उनकी ब्रेन सर्जरी हुई. बताया गया कि 15 मार्च को अपोलो अस्पताल में डॉ विनीत सूरी से टेलीफोन पर बात करने के बाद उन्होंने तत्काल एमआरआई की सलाह दी. एमआरआई में पता चला कि काफी ब्लीडिंग हुई है. इसके बाद इमरजेंसी ब्रेन सर्जरी हुई. फिलहाल सर्जरी के बाद, सद्गुरु ने एक वीडियो संदेश जारी कर अपनी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वे ठीक हैं और धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं.