आज शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर आयुष फाउंडेशन धनबाद ने सृजन अकादमी की संयुक्त तत्वावधान में सीसीडब्लूओ स्कूल में 10फ़ीट की डॉ राधाकृष्ण जी की पेंटिंग मिट्टी के कुल्हड़ ( इस्तेमाल किये हुए) ,चुना और बालू से बनाया। बताया गया की उक्त बेकार हुए कुल्हड़ का इस्तेमाल करके डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर बनाकर उन्हें याद किया गया। आज का दिन हमने ना सिर्फ़ अपने गुरुजनों को बल्कि उन सभी लोगो को समर्पित किया जिन्होंने कभी कभी हमे कुछ सिखलाया है।वो सारे लोग हमारे गुरु है।सृजन अकादमी की तरफ़ से सभी बच्चों और शिक्षकों को टॉफियां दी गई।मौके पर मौजूद सचिव अर्पिता अग्रवाल ,उपसचिव सह सृजन अकादमी के संस्थापक कुमार प्रशांत ,मीडिया प्रभारी नीतू तिवारी ,आर्टिस्ट गणेश शर्मा ,निष्ठा अग्रवाल, साधना सिंह राहुल कुमार सहित स्कूल की टीचर्स और बच्चे उपस्थित थे।
Posted inJharkhand