स्क्रिप्ट। रानीगंज के नवनिर्मित श्याम मंदिर प्रगण में फाल्गुन एकादशी के उपलक्ष पर श्याम भक्तों का भीड़ सुबह से लगी रही। आज के इस अवसर पर श्री सीताराम जी मंदिर से श्यामभक्तों ने निशानयात्रा निकाली और श्याममंदिर तक पदयात्रा कर निशान चढ़ाई। दूसरी ओर बांकुड़ा से तीन दिनों के पैदल यात्रा कर श्यामभक्तों ने श्याम मंदिर बांकुरा से पदयात्रा करते हुए रानीगंज श्याम मंदिर पहुंचे। यहां भजन कीर्तन के साथ निशान चढ़ाई। इस बारे में बांकुड़ा से आए श्याम भक्त दुर्गा प्रसाद पोद्दार ने बताया कि बांकुड़ा से तीन दिन की यात्रा करके आए हैं लेकिन बाबा के आशीर्वाद से कोई थकान नहीं है। सब बाबा का आशीर्वाद पाने को आतुर हैं। उन्होंने रास्ते में उनके स्वागत के लिए सभी को धन्यवाद दिया। वही रानीगंज से श्याम मंदिर से जुड़े एक श्रद्धालु ने कहा कि आज फागुन की एकादशी है बाबा श्याम की पूजा का यह बहुत है पवित्र दिन है आज सिर्फ बांकुड़ा ही नहीं बल्कि अन्य इलाकों से भी निशान यात्रा आई है और श्रद्धालु बाबा पर निशान अर्पित कर रहे हैं वहीं बांकुड़ा के श्याम प्रेमी दीपक कुमार पोद्दार ने कहा कि वह सभी 18 तारीख को बांकुरा धाम श्याम मंदिर से निकले थे 151 निशान लेकर निकले थे उनके साथ बड़ी संख्या में महिला पुरुष यहां तक के बच्चे भी थे उनका मेजिया में भव्य स्वागत किया गया वह वह सभी को धन्यवाद देना चाहते हैं वहां पर भव्य बाबा श्याम का दरबार भी सजा था आज यहां पर 151 निशान बाबा के चरणों में अर्पित किए गए उन्होंने कहा कि इस यात्रा पर निकलकर वह धन्य हो गए हैं और सभी श्याम भक्त एक समान होते हैं उनमें कोई भेदभाव नहीं होता है।
Posted inWEST BENGAL