थाईलैंड से भारत वापस लाए गए भगवान बुद्ध के अवशेषों की दिल्ली में मंगलवार को विशेष पूजा की गई। इस दौरान बौद्ध भिक्षु और धार्मिक प्रमुख ने भगवान बुद्ध की प्रार्थना सभा में शामिल हुए। बता दें कि भगवान बुद्ध, उनके शिष्यों अरहत सारिपुत्र और अरहत मौदगलायन के पवित्र अवशेष आज ही शाम को भारत लाए गए हैं। इन पवित्र अवशेषों को एक प्रदर्शनी के तहत थाईलैंड के बैंकॉक में 22 फरवरी से तीन मार्च तक प्रदर्शित किया गया। दुनियाभर के बौद्ध अनुयायियों द्वारा इन पवित्र अवशेषों को ‘राजकीय अतिथि के दर्जे के अनुरूप भारतीय वायु सेना के विशेष विमान में ले जाया गया था।