लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान की ओर से तुलसी उद्यान में सोमवार को आयोजित शौर्य पर्व में प्रस्तुति देने वाले 11 प्रदेशों से आए 250 लोक कलाकारों ने रामनगरी को एक और विश्व कीर्तिमान से अभिषिक्त किया। दीपोत्सव के गत सात संस्करण में से छह में एक साथ सर्वाधिक दीप जलाने को लेकर रामनगरी ने पहले ही रिकार्ड बुक में धाक जमा रखी है। इस बार कलाकारों ने लोक नृत्य की प्रस्तुति से अयोध्या को चमकाया। यह पहला अवसर था, जब किसी एक मंच पर शौर्य की थीम के साथ इतनी बड़ी संख्या में लोक कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं।
Posted inuttarpradesh