सिंदरी विधानसभा अंतर्गत बलियापुर प्रखंड के मुकुंदा पंचायत में बूथ स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कॉ मिहिर बाउरी ने किया जिसमें मुख्य के रूप में धनबाद लोकसभा क्षेत्र की मासस प्रत्याशी #कॉ_जगदीश_रवानी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मासस के केंद्रीय सचिव #कॉ_चंद्रदेव_महतो उर्फ बबलू जी पहुंचे, जहां उनका माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि कॉ जगदीश रवानी ने कहा लोकसभा हो या विधानसभा पिछले 20 सालों से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भाजपा ने किया है लेकिन वे लोग इस क्षेत्र के मूल समस्या बढ़ती महंगाई बेरोजगारी, विस्थापन, किसान मजदूरों को उचित मूल्य ना मिलना जैसे मामलों पर कुछ नही बोलते एकदम से चुप्पी साध कुर्सी पर बैठे रहते हैं, हमारे यहां विकास के सारे तत्व मौजूद रहने के बावजूद हमारे लोग रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन करने पर मजबूर हो रहे है। जगदीश रवानी हो या काॅ॰ चंद्रदेव महतो हमलोग ना सत्ता में है और ना किसी पद में फिर भी हमलोग से जितना भी हो सकता है मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं। वहां मौजूद सभी प्रवक्ताओं ने भाजपा के नाकामियों के उपर तंज कसते हुए कहा इस बार मासस प्रत्याशी कॉ जगदीश रवानी को भारी मतों से विजय बनाकर संसद भवन भेजने का काम करेंगे। फिर से कॉ० एके रॉय, बिनोद बाबू का दौर पुन वापस लाएंगे। बूथ कमिटी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उनका प्रभार सौंपा गया और चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा। मौके पर मौजूद रहे, विजय कुमार राम, सनोज कुमार ओरांग, भोला मोदक,सुनील कुमार मोदी, तपन कुमार रजक, राजू बाउरी, अरविंद रवानी, संजय कोइरी, दुर्गा चरण महतो, नरेश कुमार रवानी, अरविंद रवानी, महेंद्र कुमार महतो, राजू रवानी एवं सैकड़ों ग्रामीण, समर्थक उपस्थित थे।
Posted inJharkhand