स्क्रिप्ट। 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई लेकिन अभी भी लोगों के सिर पर राम लला के दर्शन की उमंग और उत्साह उनके सिर चढ़कर बोल रहा है। अयोध्या में रिकॉर्ड दर्शनार्थियों की भीड़ लग रही है, तो देश में राम मंदिर और मूर्ति की स्थापना भी काफी संख्या में हो रही है। राम लला की मूर्ति को लेकर कुछ ऐसा ही उत्साह यहां भी है और आसनसोल के मूर्तिकार रवि कुंडू ने एक अनोखी जीवंत राम लला की मूर्ति बनाई है, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। लोग इसे काफी सराह रहे हैं। रवि कुंडू ने आसनसोल के अबीर नामक एक छोटे बालक को ऐसा सजाया है मानो अयोध्या की मूर्ति आसनसोल शहर में ला दी गई है। इस जीवंत मूर्ति को सजाने के लिए रवि कुंडू को काफी रिसर्च और मेहनत करना पड़ा है। मूर्तिकार रवि कुंडू ने बताया कि यह मूर्ति बनाना काफी मुश्किल था। लेकिन राम लला के आशीर्वाद से उन्होंने अयोध्या के राम मूर्ति का प्रतिरूप देने की कोशिश की है। इसमें उन्होंने रामलला की पोशाक के लिए जिस फोम का इस्तेमाल किया है, वह काफी हल्का है। ताकि बच्चा उसका वजन सहन कर सके और उसे कोई कष्ट न हो । राम लला की जीवंत मूर्ति को देखकर लोग कलाकार की कलाकारी को काफी सराह रहे हैं।
Posted inWEST BENGAL