श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष एवम शिक्षक दिवस के अवसर पर ‘अमृत उद्यान में आंवला रोपण’ ‘गुरुजन सम्मान समारोह’ , ‘सरेखा रेलवे ओवरब्रिज’ लागत 70.86 करोड़ का भूमिपूजन कुशाभाऊ ठाकरे सहकार भवन का लोकार्पण, रायपयाली बिठली मार्ग में चंदन नदी पर जलमर्गीय पुल, लंबाई 275 मीटर लागत 1196.08 लाख एवम सी. एम. राइज स्कूल लेंडेझरी बालाघाट वाराशिवनी खैरलांजी कटंगी राजेगांव एवम बोलेगांव अनुमानित लागत 560 करोड़ , प्रथम किश्त का भूमिपूजन एवम अन्य समस्त जनप्रतिनिधियों के कर कमलों द्वारा संपन्न होगा। आप की सपरिवार उपस्थिति प्रार्थनीय है… अध्यक्षता.. श्री गौरीशंकर बिसेन,माननीय विधायक, मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग मुख्य अथिति… श्री शिवराज सिंह चौहान, माननीय मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश सोमवार, 05 सितंबर 2022, समय प्रात 11 बजे कार्यक्रम स्थल छत्रपति शिवाजी महाराज जैविक प्राकृतिक कृषि उपज मंडी कॉम्प्लेक्स इतवारी गंज बाजार, बालाघाट
Posted inBihar