नालंदा जिले के इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां की मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा के हरनौत रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या एक पर यात्रियों को बैठने के लिए सीट की व्यवस्था नहीं रहने से यात्री जमीन पर बैठने पर मजबूर हैं। उमस भरी गर्मी में यात्री जमीन पर बैठकर गाड़ी आने का इंतजार करते रहते हैं। ट्रेन का इंतजार कर रहे महिला यात्री जूली कुमार ने बताया कि हरनौत रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या एक पर बैठने के लिए यात्रियों को कोई व्यवस्था नहीं है यात्रियों पोल के सहारे अथवा जमीन पर बैठकर घंटों देर ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है। उमस भरी गर्मी में स्टेशन पर कुछ पंखे लगे हुए हैं लेकिन कोई पंखा नहीं चलता है यात्रियों को इससे काफी परेशानी उठाना पड़ता है। यात्रियों ने स्टेशन पर सीट लगवाने की मांग कर रहे हैं।
Posted inBihar