तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने चुनाव आयोग (EC) में प्रधानमंत्री नरेंद्र के खिलाफ दर्ज कराई है. TMC के राज्यसभा सांसद साकेत गोखले का कहना है कि पीएम ने आदर्श आचार संहिता (MCC) का उल्लंघन किया है. गोखले के मुताबिक, मोदी ने रविवार को आंध्र प्रदेश में चुनावी रैली के लिए भारतीय वायुसेना (IAF) के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया. TMC MP ने कहा कि नियमों के मुताबिक, चुनाव प्रचार के लिए सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. उन्होंने 1975 में इंदिरा गांधी को इसी आधार पर अयोग्य करार दिए जाने का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी ने IAF हेलीकॉप्टर किराए पर लिया है तो चुनाव आयोग को हमें बताना चाहिए. गोखले ने अपनी चिट्ठी में 2014 के चुनाव आयोग के पत्र का भी जिक्र किया है. TMC सांसद को सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बताया कि चुनाव आयोग ने 1999 से ही प्रधानमंत्री को अपवाद बना रखा है. उन्हें प्रचार के लिए सरकारी वाहन इस्तेमाल करने की छूट है. लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा से पहले, जनवरी में भी चुनाव आयोग ने इस सबंध में गाइडलाइन जारी की थी.
Posted inDelhi