– एक तरफ पूरे देश में लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान हुआ है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू हुई ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ आज (17 मार्च ) को खत्म हो गई. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के 63 दिन बाद आज मुंबई के शिवाजी पार्क मैदान में समापन हो रहा है. मणिपुर से 6,700 किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरू करने के दो महीने बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज (17 मार्च ) को उनके प्रमुख सहयोगियों की उपस्थिति में मुंबई में खत्म हो रही है. राहुल ने मुंबई के मणि भवन से लेकर अगस्त क्रांति मैदान तक न्याय संकल्प पदयात्रा निकाली. इस दौरान उनके साथ प्रियंका गांधी और एक्ट्रेस स्वरा भास्कर मौजूद रहीं. न्याय यात्रा के समापन में I.N.D.I.A गठबंधन को अपनी ताकत दिखाने का भी मौका मिल गया. राहुल गांधी की यात्रा के समापन मौके पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, दिग्गज नेता शरद पवार, उद्धव ठाकरे, फारूक अब्दुल्ला, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, आदित्य ठाकरे, राजीव शुक्ला, राज बब्बर, सचिन पायलट जैसे नेता पहुंचे.