प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार शाम आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में एक भव्य रैली ‘प्रजागलम’ (जनता की आवाज) में उस वक्त संबोधन को रोकना पड़ा, जब कुछ लोगों को पीएम मोदी ने बिजली के टावरों पर चढ़ते हुए देखा। उन्होंने रैली को संबोधित कर रहे जन सेना पार्टी प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण से बीच में ही भाषण रोकने को कहा। इसके बाद उन्होंने बिजली के टावरों पर चढ़े लोगों से नीचे उतरने का आग्रह किया। पीएम मोदी ने लोगों से किया आग्रह पीएम मोदी ने लोगों के समूह से आग्रह करते हुए कहा कि उनकी जिंदगी बहुत कीमती है, इसलिए नीचे आ जाएं, क्योंकि वहां बिजली के तारों का जोखिम हो सकता है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने इस घटना का वीडियो ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए पीएम मोदी को फादर फिगर (पिता तुल्य) बताया।
Posted inNational