रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रविवार को विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। स्मृति मंधाना के नेतृत्व वाली आरसीबी ने अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 3 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से पटखनी दी। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में आरसीबी ने 19.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। स्मृति मंधाना का नाम आरसीबी के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हुआ, जिन्होंने 16 साल का सूखा समाप्त करते हुए पहली बार फ्रेंचाइजी को खिताब दिलाया। बहरहाल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ऐसी पहली टीम बनी, जिसने एक ही सीजन में आईपीएल/डब्ल्यूपीएल खिताब और ऑरेंज कैप व पर्पल कैप जीतने का कारनामा किया हो। इस तरह अवॉर्ड्स लेने के मामले में आरसीबी ने क्लीन स्वीप किया। आरसीबी की ऑलराउंडर एलिस पैरी ने ऑरेंज कैप अपने नाम की। दाएं हाथ की महिला बैटर ने 9 मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से 347 रन बनाए। इसके अलावा युवा श्रेयंका पाटिल ने पर्पल कैप अपने नाम की। पाटिल ने 8 मैचों में 13 विकेट चटकाए।