कैमूर/भभुआ
ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट
अपराध का तेजी से बढ़ रहा ग्राफ
भागीदारी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन
शनिवार को कैमूर के भभुआ जिला मुख्यालय में भागदारी पार्टी कैमूर का भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। आयोजित किये गये भागदारी पार्टी के तरफ से कार्यकर्ता सम्मेलन में जिले के विभिन्न भागों से आये कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. भागदारी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को मंच से संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रेमचंद प्रजापति ने कहा कि नीतीश सरकार के राज्य में भी लूट, हत्या, बलात्कार व अपराध का ग्राफ तेजी से बढ रहा है। आये दिन कहीं न कहीं लूट, हत्या, बलात्कार, अपराध की घटना घट रही है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा में रहकर जातीय जनगणना का राग अलाप रही सरकार अब महागठबंधन सरकार में मुंह बंद किये हुए है। बिहार में नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है। नौकरी मांगने पर लाठी मिल रही है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसानों को खाद व बीज उचित मूल्य पर नहीं मिल रहा है जिसके कारण किसानों को काफी परेशानी होती है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि शराब बंदी के बाद शराब को गोरख धंधा और तेज हो गया है। कार्यकर्ता सम्मेलन में 2024 के लोक सभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों के खडा कराने का निर्णय लिया गया. वही जिलाध्यक्ष ने कहा कि महंगाई के सवाल पर सत्ता में आयी मोदी सरकार में महंगाई सुरसा की तरह बढी है। महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। साथ ही सम्मेलन में जयशंकर बिहारी, आमोद पासवान, गौतम प्रजापति, राधेश्याम प्र्रजापति, बहादुर प्रजापति, सत्येंद्र कुमार, धमेंद्र कुमार, दीपक प्रजापति, मुराहु, बहादुर प्रजाति समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें।