सुपौल
शहबाज खान की रिपोर्ट
3 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
कई वरीय पदाधिकारीगण रहे उपस्थित
सुपौल जिले के सदर प्रखंड में आज 26 पंचायतों के सभी पंचायत सदस्य को 3 दिवसीय गैर – आवासीय प्रारंभिक प्रशिक्षण प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया। जिसमें नोडल पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, अनुराधा कुमारी जयसवाल एवं अन्य वरीय पदाधिकारीगण मौजूद रहे। यह प्रशिक्षण बिहार राज्य में सभी जिलों के सभी पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षण देकर ग्राम पंचायत के सभी योजनाओं को प्रारंभ करना है। राजेश कुमार गुप्ता एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा वार्ड सभा, वार्ड क्रियान्वयन समिति, ग्राम सभा, ग्राम पंचायत विकास योजना, वित्त वर्ष योजना तथा ग्राम पंचायत की आगामी सभी योजनाओं को लेकर प्रशिक्षण दिया गया । उन्होंने बताया कि बहुत सारी योजनाओं को अपलोड कर लिया गया है, जो योजना किसी भी पंचायत या वार्ड में नहीं चढ़ा है उसको दिनांक : 01,अक्टूबर 2022 से लेकर 31 दिसम्बर 2022 तक अपलोड कर लिया जाएगा तथा सभी प्रतिनिधियों का दायित्व बनता है कि वो अपनी योजनाओं को अपलोड करवा लेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है ग्राम पंचायत के सभी पंचायत- सदस्य अपने कर्तव्य एवं उत्तरदायित्वों को समझते हुए कार्यों को सही तरीके से कर नियमों का पालन तथा निर्वहन करेंगे।