नगर पालिका व नगर पंचायत के साथ-साथ प्रखंड एवं पंचायत के अलावे गांव के गलियों में भी लगे राजनीति होल्डिंग, बैनर व पोस्टर को जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए गए पार्टियों के होर्डिंग्स , बैनर्स व पोस्टरों तथा प्रचार से संबंधित सामग्री को उतरवाया गया तथा बाकी उतरवाया भी जा रहा है , सदर एसडीएम विजय कुमार व भभुआ सदर सीडीपीओ शिव शंकर कुमार व थाना अध्यक्ष वीडीयो व सीओ के नेतृत्व में भभुआ नगर स्थित बस स्टैंड, पटेल चौक, एकता चौक, जयप्रकाश चौक, साहित विभिन्न चौक चौराहों के अलावे पूर्व पोखरा बस स्टैंड, जिला मुख्यालय गेट पर, मोहनिया मार्ग व मुख्य बाजार में लगे पोस्टर, झंडे , बैनर्स व होर्डिंग्स को जेसीबी तथा सहयोगी कर्मियों के सहयोग से हटवाया गया अभियान मे नगर एसडीएम व एसडीपीओ सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी व कर्मी मौजूद रहे। मौजूद रहे। बता दे की आचार संहिता की अधिसूचना जारी होते ही जिला प्रशासन पूरी तरह एक्शन मूड में पूरे क्षेत्र में लगाए गए होर्डिंग व बैनर्स आदि को उतरवा रही है ।
Posted inJharkhand