अमेरिका में बढ़ रहे प्रवासी अपराधों को लेकर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन प्रशासन के खिलाफ जमकर बोला। उन्होंने दावा किया कि अगर वह सत्ता में आए को हर ‘खुली सीमा नीति’ को समाप्त कर देंगे। ओहियो के वांडालिया के डेटन उपनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने जॉर्जिया विश्वविद्यालय के नर्सिंग छात्र लेकन रिले की मौत का भी जिक्र किया। ट्रंप ने रैली में कहा कि ‘प्रवासी अपराध के कारण एक और अमेरिकी की जान नहीं जानी चाहिए। हम एक और लेकन को खो नहीं सकते। जब मैं संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रपति बनूंगा, तो हम पहले दिन लेकन के लिए न्याय की मांग करेंगे। मेरा प्रशासन बाइडन प्रशासन की नीति की हर खुली सीमा को समाप्त कर देगा। उन्होंने आगे कहा कि बाइडन की हर आपदा को पलटने का सबसे तेज तरीका बहुत सरलता से मुझे सत्ता में वापस लाना है।’
Posted inNational