देशभर में आम चुनाव (Lok Sabha Election 2024) का बिगुल बज गया है. इलेक्शन कमिश्नर ने लोकसभा चुनाव 2024 का पूरी शेड्यूल जारी कर दिया है. देशभर की 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में वोट डाले जाएंगे. वही लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट 04 जून को आएगा. सभी नेता चुनावी रण में उतरने को बेताब हैं. वोटर भी इस खास दिन का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन, कई लोगों के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है, या किसी-किसी का वोटर आईडी कार्ड खो गया है. ऐसे में उन्हें चिंता सता रही है, कि आखिर वह बिना वोटर आईडी कार्ड के वोट दे सकते हैं या नहीं.