दिल्‍ली – श्रीलंका ने दूसरे वनडे में बांग्‍लादेश को तीन विकेट से मात दी

पाथुम निसांका (114) और चरित असलंका (91) के बीच रिकॉर्ड 185 रन की साझेदारी की बदौलत श्रीलंका ने शुक्रवार को बांग्‍लादेश को दूसरे वनडे में 17 गेंदें शेष रहते 3 विकेट से पटखनी दी। चट्टोग्राम में खेले गए मुकाबले में बांग्‍लादेश ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 286 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 47.1 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। श्रीलंका ने इस जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबर की। दोनों टीमों के बीच तीसरा व अंतिम वनडे सोमवार को खेला जाएगा। पाथुम निसांका ने 113 गेंदों में 13 चौके और तीन छक्‍के की मदद से 114 रन बनाए। मेहदी हसन मिराज ने निसांका को लिटन दास के हाथों कैच आउट कराकर रिकॉर्ड साझेदारी को तोड़ा। तास्किन अहमद ने असलंका को शतक पूरा करने से रोका और विकेटकीपर रहीम के हाथों कैच आउट कराया। बांग्‍लादेश ने वापसी करने की कोशिश की, लेकिन वनिंदु हसरंगा ने 16 गेंदों में एक चौके और दो छक्‍के की मदद से तेजतर्रार 25 रन बनाकर श्रीलंका के पक्ष में मैच मोड़ दिया। श्रीलंका ने सात विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। बांग्‍लादेश की तरफ से शरीफुल इस्‍लाम और तास्किन अहमद ने दो-दो विकेट लिए। तानजिन हसन साकिब, मेहदी हसन मिराज और ताईजुल इस्‍लाम को एक-एक सफलता मिली।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *