हल्द्वानी
सचिन गुप्ता की रिपोर्ट
दलित की हत्या में सख्त हुए कमिश्नर
कानून व्यवस्था को दिए कड़े दिशा निर्देश
अल्मोड़ा जिले के भिकियासैण इलाके में सवर्ण युवती से विवाह करने पर दलित नेता की हत्या के मामले में कुमाऊं कमिश्नर ने डीएम अल्मोड़ा को नियम कानून व्यवस्था को कड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि जानकारी में यह भी आया है कि पीड़ित पक्ष ने समय रहते अपनी सुरक्षा को लेकर भी जिला प्रशासन से गुहार लगाई थी, विलंब क्यों हुआ और किसकी तरफ से हुआ इसकी जांच की जा रही है, अब तक इस मामले में तीन लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, मामले की गंभीरता को देखते हुए नियम कानून व्यवस्था ना बिगड़े, पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने के आदेश भी कुमाऊं कमिश्नर ने अल्मोड़ा डीएम को दिए हैं, कुमाऊं कमिश्नर ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा से यह भी कहा है कि यदि पीड़ित पक्ष किसी भी तरह की सुरक्षा देने की बात या अपने परिवार को किसी से जान का खतरा भी बताता है तो उसको तुरंत कड़ी से कड़ी सुरक्षा प्रदान की जाए, कुमाऊं कमिश्नर ने कहा है की मामले की जांच रेगुलर पुलिस और राजस्व पुलिस दोनों अपने तरीके से कर रही हैं और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।