सिद्धार्थनगर
नियामतुल्लाह की रिपोर्ट
आंगनवाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसियशन की हुई बैठक
विभिन्न समस्याओं को लेकर हुई चर्चा
रविवार को ब्लाक परिसर डुमरियागंज में आंगनवाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसियशन के तत्वाधान में एक बैठक आयोजित की गई। वही प्रदेश महामंत्री प्रभावती देवी की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक में विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा के साथ ही प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की तरह आंगनवाड़ी के बच्चों को सुबिधाएं देने की मांग करते हुए बैठक को संबोधित करती हुए प्रदेश महामंत्री प्रभावती देवी ने कहा कि डुमरियागंज ब्लाक क्षेत्र के सभी आँगनवाडी कार्यकर्त्री ने दर्जनों केंद्रो पर कोटेदारों की मनमानी के चलते 2021 व 2022 में अबतक राशन उपलब्ध नहीं कराया गया जिसका कोई समाधान नही किया गया है।महामंत्री ने कहा कि आंगनवाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका को उनके जिन अधिकारों से वंचित किया गया है, उन्हे वापस दिया जाए। खाद्यान को उपलब्ध नहीं होने के कारण बच्चे कुपोषित हो रहे है। सरकार द्वारा जहां आंगनवाड़ी के बच्चों को प्री प्राइमरी से जोड़ रही है तो उन्हे भी प्राइमरी स्कूल के बच्चों की तरह ड्रेस ,जूता,मोजा,स्वेटर आदि की मांग करते हुए लापरवाह मनमानी करने वाले समूह व कोटेदारों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए समय पर राशन आदि उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है वही आगनबाड़ी कार्यकत्रियो का आरोप है कि बाल विकास परियोजना अधिकारी हम लोगों से वसूली भी करते हैं। वही इस संबंध में हमने बात करनी चाही तो बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय गुप्ता ने फोन नही उठाया..