कहते हैं कि मेहनत करते रहिए, क्योंकि किस्मत कब और कैसे पलट जाए यह कोई नहीं जानता है। श्रीलंका के 17 साल के युवा गेंदबाज की किस्मत ने कुछ यूं ही करवट ली है। घरेलू क्रिकेट में अपनी जगह तलाश रहे बॉलर की एक यॉर्कर गेंद ने उनके करियर को नई उड़ान दे दी है। 17 वर्षीय गेंदबाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस कदर छाया कि एमएस धोनी भी उनके मुरीद हो गए। माही ने इस यंग बॉलर को श्रीलंका से भारत बुलाया है और अब वह चेन्नई सुपर किंग्स के नेट्स में अपनी काबिलियत दिखाएगा।
श्रीलंका – एक यॉर्कर से पलटी 17 साल के युवा बॉलर की जिंदगी गेंदबाजी देख MS Dhoni भी हुए फैन,
