स्क्रिप्ट: उत्तर प्रदेश बहराइच……
बहराइच में एक बार फिर लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो आया सामने ,लेखपाल ने जमीन पट्टा के नाम पर मांगा 50 हजार रुपये, पीड़ित ने लेखपाल से परेशान होकर लेखपाल को वेनकाब करने के लिए 10 हजार रुपये देकर बनाया वीडियो।
मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के सिटकहना जोत केशव गांव के रहने वाले आशिक अली नाम के व्यक्ति से जुड़ा हुआ है आशिक अली के करीबी मोच्छन नाम के व्यक्ति के द्वारा बताया गया कि लेखपाल मंशाराम के द्वारा आशिक अली के आवाशिय पट्टा के अभिलेख से छेड़छाड़ करके फर्जी अभिलेख तैयार करके दूसरे गाँव के रहने वाले व्यक्ति का आवाशिय पट्टा का पेपर तैयार कर दिया गया जब इसकी जानकारी पीड़ित आशिक अली और हम लोगो को हुई तो हम लोगो द्वारा लेखपाल से मुलाकात करके न्याय की मांग किया गया जिसपर लेखपाल के द्वारा 50 हजार रुपये की मांग किया गया और ये कहा गया की रुपये नही दोगे तो आवाशिय पट्टा का जमीन भूल जाओ,,,,,
उसके बाद पीड़ित आशिक अली के करीबी मोच्छन नाम के व्यक्ति के द्वारा बताया गया कि जब लेखपाल के द्वारा खुलेआम आवाशिय पट्टा की जमीन के बदले 50 हजार रुपये की मांग किया गया तो लेखपाल मंशाराम को वेनकाब करने के लिए 10 हजार रुपये देकर उसका वीडियो बना लिया गया जिससे यह साबित हो सके कि लेखपाल मंशाराम रिश्वत खोरी के खातिर सिटकहना जोत केशव गांव के आवाशिय पट्टा की जमीन को दूसरे गांव कमोलिया गाँव के रहने वाले व्यक्ति के नाम अभिलेखों में छेड़छाड़ करके कर दिया गया है
वीडियो में लेखपाल मंशाराम को पीड़ित आशिक अली और पीड़ित के सहयोगी मोच्छन लेखपाल को 10 हजार देने का प्रयास कर रहे है लेकिन लेखापाल मंशाराम 50 हजार रुपये की लगातार मांग कर रहा है जब पीड़ित आशिक अली और पीड़ित के सहयोगी मोच्छन के द्वारा और रुपये न होने की बात को कहा गया तो रिश्वत खोर लेखपाल 40 हजार रुपये जल्द से जल्द पहुचाने की बात को कहकर 10 हजार रुपये लेकर अपने जेब मे रख लिया जो कि तस्वीरों में आप देख पा रहे होंगे।
अब सबसे बड़ा सवाल ये की लेखपाल के रिश्वत खोरी का जिस तरह से लगातार वीडियो सामने आ रहा है जिस तरह से जमीन पैमाइस,आवाशिय पट्टा के नाम पर लेखपाल रिश्वत को अपना हथियार बना चुके है और रिश्वत के खातिर वह अपने ईमान को बेच रहे है ऐसे में न्याय के लिए भटक रहे पीड़ितों को न्याय कैसे मिलेगा आखिर इसको रोकने के लिए बहराइच जिले के अधिकारी क्या कदम उठाएंगे जिससे लेखपाल के रिश्वत खोरी पर लगाम लग सके और पीड़ितों को न्याय मिल सके। वीडियो-लेखपाल का 10 हजार रिश्वत लेते वीडियो बाईट -मोच्छन पीड़ित आशिक अली के करीबी
ब्यूरो रिपोर्ट: सरफ़राज़ आलम
जिला बहराइच उत्तर प्रदेश