चितरपुर प्रखंड के सोढ गांव स्थित श्री सिधेश्वर धाम मंदिर में आयोजित सात दिवसीय श्री भागवत कथा को लेकर कलश यात्रा का आयोजन किया गया।इस दौरान ढोल नगाड़ों और धार्मिक उद्घोष के साथ सैकड़ों कलश यात्री महिलाएं भैरवी नदी के तट पर पूरे विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल उठाया गया।इधर कार्यक्रम के मुख्य यजमान महेश सिंह सोंढ़ ने बताया की सात दिवसीय इस कार्यक्रम में प्रतिदिन विधिवत अनुष्ठान के साथ वृन्दावन से आये कथा वाचकों द्वारा संध्या में भागवत रस का गुणगान किया जाएगा।वहीं सेवई मुखिया कुलदीप सिंह ने कहा की ऐसे पावन और पुनीत आयोजन से वातावरण की सुधि के साथ क्षेत्र के सुख समृद्धि में वृद्धि होती है।मौके पर आदित्य सिंह,नरेश सिंह,ज्वाला सिंह समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।
Posted inJharkhand