किच्छा
राजू सहगल की रिपोर्ट
दो युवकों ने चेन स्केचिंग की घटना को दिया अंजाम
60 वर्षीय वृद्ध महिला से चेन छीनकर हुए फरार
ऐंकर – उधम सिंह नगर जिले के किच्छा कोतवाली अंतर्गत वार्ड में घर के दरवाजे पर झाड़ू लगा रही वृद्ध महिला को घायल कर दो ऊचक्को ने महिला के गले में पड़ी सोने की चेन छीन ली। घटना को अंजाम देकर दोनों आरोपी बाइक से फरार हो गए। घटना में घायल महिला को किच्छा के सरकारी अस्पताल के बाद इलाज के लिए हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । परिजनों ने किच्छा पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की है। जानकारी के अनुसार किच्छा कोतवाली अंतर्गत वार्ड 4 में 60 वर्षीय महिला कमला रावत अपने घर के दरवाजे पर झाड़ू लगा रही थी, इसी बीच बाइक सवार युवक दो युवक मौके पर पहुंचे। इस दौरान एक युवक कमला रावत के पास पहुंचा और किसी व्यक्ति का पता पूछने का बहाना कर बात करने लगा। आरोपी युवक ने इसी दौरान अचानक कमला रावत को धक्का देते हुए उनके गले में पड़ी सोने की चेन छीन ली और बाइक सवार साथी के साथ मौके पर से फरार हो गया। अचानक हुई घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। घटना में घायल कमला रावत को किच्छा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल गंभीर रूप से चोटिल हुई कमला रावत का हल्द्वानी के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद पीड़िता के पति राजेंद्र रावत के साथ तमाम महिलाएं एवं व्यापार मंडल महामंत्री विजय अरोरा कोतवाली किच्छा पहुंचे। किच्छा कोतवाली में कोतवाल धीरेंद्र कुमार को घटना की जानकारी देते हुए जल्द खुलासा करने की मांग की गई। व्यापारी नेता विजय अरोरा ने कहा कि नगर क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से जनता में भय का माहौल कायम हो रहा है। व्यापारी नेता विजय अरोरा ने नगर क्षेत्र में चल रही मोडिफाइड साइलेंसर वाली पटाखा बुलेट बाइक के खिलाफ भी कार्यवाही किए जाने की मांग की।