सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के आमटाल पंचायत में मार्क्सवादी समन्वय समिति के लोकसभा उम्मीदवार जगदीश रवानी की ओर से आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर जनसंपर्क रैली चलाया गया। इस रैली की शुरुआत शहीद निर्मल चक्रवर्ती चौंक आमटाल मोड़ से शुरू हो एवं नीलकोठी, खड़ाकेंद्र, कुंभकार टोला,तुरी टोला,रविदास टोला, बांधकुल्ही, घुटूकुल्ही, ब्राह्मण टोला, बनिया टोला, पहाड़ीगौड, पंजनियंटाडं, पुराना बस्ती, कुईयॉ हरिजन टोला, कुईयॉ बस्ती, खास कुईयॉ, कुईयॉ दुर्गा मंदिर कॉलोनी होते हुए पूरे आमटाल पंचायत में जनसंपर्क रैली किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मासस के लोकसभा प्रत्याशी कॉ जगदीश रवानी ने कहा कि पिछले 30 सालों से लोकसभा क्षेत्र में ग्रामीण विकास चाहने वाले उम्मीदवार चुनाव नहीं जीता है. यही कारण है धनबाद लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाके का विकास एकदम रूक गया है. रोजगार के तलाश में ग्रामीण क्षेत्र के युवा पलायन पर मजबूर है. पिछले 15 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी चुनाव जीता है मगर एक भी विकास कार्य ग्रामीण क्षेत्र के लिए नहीं किया बल्कि नगर निगम का कूड़ादन और कोविद शमशान का उपहार ग्रामीण इलाकों को दिया है. सिंदरी फैक्ट्री में कहां के लोग काम कर रहे हैं यह आप सभी को मालूम है. सिन्दरी फैक्ट्री के नियोजन, बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, नारी सशक्तिकरण के मुद्दों पर यदि आप भाजपा कार्यकर्ता व नेताओं से सवाल पूछने पर वे चुप्पी साध लेता है. l मौके पर तमाम गांव के युवा कामरेड साथी, वरिष्ठ कामरेड साथी मौजूद थे
Posted inJharkhand