जी हां 14 मार्च को जहां एक तरफ विश्व किडनी दिवस के अवसर पर लोगों को किडनी संबंधित रोगों के बारे में जागरूक किया जा रहा है, उन्हे ऐसे खतरनाक बीमारी से बचने की सलाह विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही है, धनबाद बर टांड़ स्थित द्वारका दास एशियन जलान हॉस्पिटल ने 13 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुफ्त किडनी जांच और अन्य जांच के लिए 20 से 25% तक किडनी मरीजों को छूट देने की बात कही आज जब वहां पत्रकारों ने ये जानने की कोशिश की इनका ये दावा कितना सच है, तो मंजर कुछ और ही पाया देखिए और स्वयं सुनिए क्या कह रहे हैं मरीज जांच के लिए न तो कोई खास तैयारी की गयी थी और न ही व्यवस्था यहां तक कि वहां बैनर भी पत्रकारों के पूछने पर लगाया गया। मकसद साफ है फ्री जॉच के बहाने मरीजों को बुलाना है फिर उन्हे तरह तरह की जांच लिखनी है 20 से 25% तक कि छुट उस रेट पर देना है जो रेट भी यही तय करते हैं। जरा सुनिए इनकी झूठ डॉक्टर कह रहे हैं 50 मरीजों की किडनी फ्री जॉच हो चुकी है जबकि अन्य कर्मचारी जो मरीजों का ब्योरा रख रही है कह रही हैं 15 से 20 अब आप ही तय कीजिए कौन सही है और कौन गलत ये प्रेस कांफ्रेंस करते हैं, हैंड बिल बंटवाते है और टोटो से प्रचार भी करवाते हैं । बेचारी भोली भाली जनता किसी भी तरह इनके यहां ईलाज के लिए आए। हैरानी की बात तो यह है कि जिला प्रशासन,सिविल सर्जन और अन्य पदाधिकारी को ये सब नजर नहीं आती है। प्रस्तुत है सहयोगी अनुराग के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के सुपर स्पेशलिस्ट द्वारका दास एशियन जलान हॉस्पिटल से
Posted inJharkhand