धनबाद – धनबाद जिले में शांति व विधि व्यवस्था संधारण हेतु विभाग की तरफ से निरंतर प्रयास जारी है……

धनबाद जिले में शांति व विधि व्यवस्था संधारण हेतु विभाग की तरफ से निरंतर प्रयास जारी है l इसी उद्देश्य के तहत आज जिला पुलिस मुख्यालय में वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में BCCL और CISF की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई l बैठक में प्रमुख रूप से कोयले के अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के रोकथाम हेतु विषयों पर गंभीरता से चर्चा की गई l वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कोयले के अवैध कारोबार पर पूर्णतः रोक लगाने की बात कही गई l BCCL के खनन परियोजना क्षेत्र एवं निजी आउटसोर्सिंग के कार्यस्थल पर किसी भी स्तर पर कोयले के अवैध खनन, अवैध उठाव, भण्डारण व परिवहन को लेकर सुरक्षा एवं निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया गया l आउटसोर्सिंग के खनन क्षेत्र में आपसी वर्चस्व को लेकर हिंसक घटनाओं को एहतियातन रोकने के लिए संयुक्त रूप से टास्क फोर्स के गठन को लेकर सहमति बनी l वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय ने कोयले के अवैध खनन के विरुद्ध जारी अभियान में पुलिस द्वारा भरपूर सहयोग देने की बात कही l बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण / शहर ), समस्त पुलिस उपाधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारीयों के साथ डीआईजी (CISF ), तकनिकी निदेशक (BCCL ) समेत कोयला परियोजना प्रक्षेत्र के कई जीएम भी बैठक में शामिल थे l

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *