देवघर में अपने निजी आवास पर प्रेस वार्ता करते हुए गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने राज्य सरकार से आग्रह किया कि देवघर एम्स में बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था के लिए राजनीति न करें। बल्कि सहयोग करें। क्योंकि देवघर एम्स संथाल परगना के गांव, गरीब, आदिवासी, महिला, बच्चे वंचित लोगों के लिए बना है। जहां सबसे सस्ता,सुलभ और अच्छे डॉक्टरों के साथ लोगों का इलाज हो रहा है। सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि हाई कोर्ट ने एम्स में बुनियादी सुविधाओं को लेकर संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार व जिला प्रशासन से हलफनामा मांगा है। जिसकी सुनवाई अप्रैल माह में होनी है। बता दें कि सांसद निशिकांत द्वारा देवघर एम्स में सुविधा को लेकर कई बिंदु उठाये गये हैं। इनमें देवघर एम्स के लिए पावर सबस्टेशन बनाने, देवीपुर मल्टी विलेज स्कीम के तहत देवघर एम्स को पानी देने के बजाय पुनासी डैम से जोड़कर देवघर एम्स के लिए पानी की व्यवस्था करने, देवघर एम्स में फायर फाइटिंग के लिए समुचित व्यवस्था करने ताकि चार-पांच तल्ला में आग बुझायी जा सके, देवघर एम्स के लिए शेष बची 20 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने, देवघर एम्स के में कार्यरत कर्मियों के बच्चों के लिए वहां सेंट्रल स्कूल खुलवाने आदि की मांग की गई है। जिसको लेकर उन्होंने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। याचिका में सांसद की ओर से कहा गया है कि देवघर एम्स में कई बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। देवघर एम्स में इलेक्ट्रिक सबस्टेशन बनने, अप्रोचिंग रोड बनने, फ्लाईओवर बनने, आवश्यकतानुसार पानी की व्यवस्था होने, फायर सेफ्टी की पर्याप्त व्यवस्था आदि की सुविधा मुहैया कराने का आग्रह राज्य सरकार से किया है।
Posted inJharkhand