जिले के प्रत्येक विधानसभा में छापेमारी अभियान चलाने के लिए धावा दल का किया गया गठन. एंकर—: शराब की सूचना मिलते ही धवादल तुरंत करेगी छापेमारी ड्रोन कैमरे से प्रत्येक दिन पहाड़ी एवं मैदानी क्षेत्र में हो रही है निगरानी लोकसभा चुनाव को देखते हुए दो जगह नया खोला गया चेक पोस्ट. आगामी लोकसभा चुनाव में शराब कारोबारी पर शिकंजा कसने के लिए मध निषेध उत्पाद विभग ने पूरी तरह से अपनी तैयारी की है ताकि चुनाव के दौरान शराब की खेप जिले में या उत्तर प्रदेश से होते हुए बिहार के अन्य जिलों में ना पहुंचे इसके लिए चेक पोस्ट पर अभियानचलाया जा रहा है। साथ ही लोकसभा चुनाव के दौरान शराब ग्रामीणों में नहीं बांटा जाए व शराब की बिक्री ना हो इसके लिए प्रत्येक विधानसभा में धावादल का गठन किया गया है। जो तत्काल सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचेगी साथ ही शराब कारोबारीयो पर शिकंजा कसने के लिए उत्पाद विभाग द्वारा प्रतिदिन पहाड़ी क्षेत्रों या नदी के किनारे स्थित मैदानी इलाकों में ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी की जा रही है। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले में दो नए चेकपोस्ट खोले जाएंगे हालांकि दो में से एक चेक पोस्ट जिले के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत हनुमान घाट पर प्रारंभ हो गई है दूसरा चेकपोस्ट चांद प्रखंड के राजाबाजार के समीप प्रारंभ हो जाएगा। मुख्यालय से मांगा गया अधिकारी एवं आरक्षी आगामी लोकसभा चुनाव में शराब कारोबारी पर शिकंजा कसने के लिए उत्पाद अधीक्षक द्वारा मुख्यालय को पत्र लिखकर अतिरिक्त अधिकारी एवं पुलिस बल की मांग की गई है हालांकि उत्पाद अधीक्षक के पत्र के आलोक में मुख्यालय द्वारा डेपुटेशन पर अतिरिक्त अधिकारियों को भेजा गया है मुख्यालय से आए अधिकारी पदभार ग्रहण करते हुए अपनी कमान भी संभाल लिए हैं यूपी के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कीजा रही है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए उत्पाद विभाग की टीम उत्तर प्रदेश के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए लगातार छापेमारी अभियान चलायाजा रहा। अधिकारियों ने किया पदभारग्रहण इधर उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार के पत्र केआलोक में मुख्यालय द्वारा दो अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कैमूर जिले में की गई है मुख्यालय द्वारा दोनों अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति करते हुए आदेश जारी किया है कि प्रतिनियुक्ति अधिकारी जिले कर्मनाशा चेक पोस्ट पर तैनात रहेंगे साथ ही आदेश में कहा है कि इनकी तैनाती लोकसभा चुनाव की मतगणना कार्य तक रहेगा इधर मुख्यालय से आए इंस्पेक्टर अभिषेक आनंद एवं अवर निरीक्षक सुनील कुमर ने मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया. इस संबंध मेंजानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने कहा कि आगामीलोकसभा चुनाव शराब कारोबारी पर शिकंजा कसने के लिए उत्पाद विभाग द्वारा पूरी तरह से तैयारी की गई है जिले में पांच समेकित चेकपोस्ट कार्य कर रही है दो चेकपोस्ट खोलने के लिए प्रपोजल भेजा गया है जिसमें से एकचेक पोस्ट हनुमान घाट में प्रारंभ हो गई है तो दूसरा राजा बाजार में भी एक-दो दिन में चेकपोस्ट खोल दिया जाएगा साथ ही उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने कहां की लगातार ड्रोन कैमरे के माध्य से शराब माफिया के खिलाफ निगरानी की जा रही है। प्रत्येक दिन उत्पाद विभाग की टीम शराब जप्त कर रही है।
Posted inBihar