भागाबांध ओपी क्षेत्र के भागबांध 17 नंबर इंकलाइन (बंद ) में इगलदीप कोल कम्पनी के गेट पर सोमवार को नियोजन सहित आठ सूत्री मांगो के समर्थन में नशा उन्मूलन महिला समिति के आंदोलन के दौरान घटित घटना के दूसरे दिन पर कम्पनी के मुख्य गेट पर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए चार नामजद रोहित कुम्भकार,बबलू कुमार यादव, अजित कुमार महतो,मुकेश कुमार महतो को जेल भेज दिया। विदित हो कि सोमवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत नशा उन्मूलन महिला समिति अध्यक्ष सुंदरी देवी के नेतृत्व में कंपनी का अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया जाना था। लेकिन कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही भीड़ में दो नकाबपोश युवकों को पिस्टल के साथ पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई और भगदड़ मच गई। आंदोलनकारी महिलाओं ने पुलिस पर दमनकारी नीति के तहत मारपीट कर आंदोलन को कुचलने का आरोप लगाया। इस दौरान महिलाओं और पुलिस के बीच कई बार नोक झोंक भी हुई थी।
Posted inJharkhand