शिव संहार के देवता कहे जाते हैं. इस बात से वैज्ञानिक भी सहमत है. इस बात से वैज्ञानिक भी सहमत है. धरती कब और कैसे खत्म होगी? उस पर जीवन कब खत्म होगा? इसके पीछे की वजह क्या होगी? इनकी स्टडी कई वर्षों से वैज्ञानिक कर रहे हैं. यह वैज्ञानिकों का ऐसा सिद्धांत है जिसमें वो धरती, उस पर मौजूद जीवन के खत्म होने और इसका आकाशगंगा से संबंध बताया गया है. इस हाइपोथिसिस में यह बताया गया है कि धरती पर समय-समय पर जीवन का सामूहिक संहार होगा. इसकी वजह धूमकेतु या एस्टेरॉयड्स या उल्कापिंड हो सकते हैं.
Posted inDelhi