पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की पहली सेमी-हाई-स्पीड क्षेत्रीय रेल सेवा नमो भारत का उद्घाटन किया था। अक्तूबर 2023 में इसे आम जनता के उपयोग के लिए खोले जाने के बाद से इसमें प्रतिदिन औसतन तीन हजार के करीब यात्री यात्रा करते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के एक यूजर ने नमो भारत ट्रेन का ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे को पार करते हुए एक अद्भुत वीडियो पोस्ट किया है। बता दें कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे 135 किमी लंबा है और यह छह लेन का एक्सप्रेसवे है जो उत्तर प्रदेश और हरियाणा से होकर गुजरता है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी काफी खुश हुए और उन्होंने एक्स यूजर की सराहना भी की। पीएम मोदी ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, “शानदार वीडियो।” इसके साथ उन्होंने कहा कि यूजर की टाइमलाइम नए भारत के दृष्टिकोण को दर्शाता है जिसे वे मिलकर पूरा करना चाहते हैं।
Posted inDelhi