आज 12 मार्च को झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु के नेतृत्व में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को नौ सूत्री मांग-पत्र दिया गया. यही मांग-पत्र की कॉपी ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर को भी एक बार फिर सौंपा गया. वैश्य मोर्चा ने नौ सूत्री मांग-पत्र सौंप कर ओबीसी को 27% आरक्षण, वैश्य आयोग का गठन, जाति आधारित जनगणना कराने, छोटे दुकानदारों की 10 लाख रुपये तक की ऋण माफ करने, वैश्य समाज के लोगों की लूटी गयी जमीन वापस दिलाने, ऑनलाइन मार्केटिंग पर रोक लगाने, वैश्यों पर हो रहे हमलों, हत्या, रंगदारी, लूट की घटनाओं पर रोक लगाने तथा वैश्य समाज को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है. इस प्रतिनिधिमंडल में कार्यकारी अध्यक्ष हीरानाथ साहु, उप प्रधान महासचिव इंदुभूषण गुप्ता, संगठन महासचिव रोहित शारदा, संगठन सचिव अनिल वैश्य, युवा मोर्चा अध्यक्ष हलधर साहु, महिला मोर्चा चतरा जिला अध्यक्ष प्रीति कुमारी साहा, कुलदीप साहु, सुबोध कुमार मुख्य रूप से शामिल थे.
Posted inJharkhand