प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी प्रोडक्ट योजना के तहत गोमो स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर 4 पर अवस्थित एक स्टेशन एक उत्पादन स्टॉल का बिडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए मंगलवार आन लाइन उद्घाटन किया ।इस मौके पर रेलवे के द्वारा भब्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में बिभिंन कलाकारो द्वारा राश्ट्रीय गीत प्रस्तुत कर नृत्य कर कार्यक्रम को रोचक बनाया । स्वदेशी उत्पादन के निर्माताओ द्वारा निर्मित कुल्ल्ह, बेग टोकरी आदि उत्पादन को प्रस्तुत किया गया है । तथा उसके गुणवत्ता को दर्शाता गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय बिधायक मथुरा प्रसाद महतो ,भाजपा नेता बिक्रम पाण्डेय,दिलीप गोस्वामी, ज्ञान रंजन सिन्हा, पपू वर्णवाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया । उपरांत अतिथियों द्वारा शिलापट का अनावरण किया गया । इस मौके पर रेलवे अधिकारी डी एम ओ (प्लानिग) सूची सिंह सी वाई एम रंजीत कुमार,मुख्य कल्याण निरीक्षक राकेश सिंह, लखन चौधरी आई ओ डब्लू मनीष कुमार, आर पी एफ निरीक्षक सन्तोष कुमार झा,आदि अनेक रेलवे के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे । मंच का संचालन अभिनव आनन्द द्वारा किया गया
Posted inJharkhand