कहा देश से बाहर रह कर अपना धर्म पालन नही कर पाने के भय से भारत आए लोगों को मिलेगी भारत की नागरिकता, पश्चिम बंगाल आसनसोल बीएनआर मोड़ स्थित रबिन्द्र भवन के सामने भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृषनेन्दु मुखर्जी के नेतृत्व मे भाजपा नेताओं और कर्मियों ने देश मे CAA लागु होने की ख़ुशी एक दूसरे को भगवा ग़ुलाल लगाकर मनाई भाजपा नेता कृषनेन्दु मुखर्जी ने बताया की देश मे लागू हुई CAA उनके लिए ख़ुशी की खबर ही नही बल्कि होली के त्योहार से पहले होली मनाने की खबर है, जिसके तहत वह अपने नेताओं और कर्मियों सहित शिल्पाँचल की आम जनता के साथ होली मनाकर एक दूसरे को ग़ुलाल लगाकर CAA लागू होने की ख़ुशी मना रहे हैं,कृषनेन्दु मुखर्जी, भाजपा नेता इस दौरान उन्होने यह भी कहा की अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देश मे रह रहे भारतीय जो किसी कारण वश अपना धर्म पालन नही कर पा रहे थे और मजबूरन उनको अपना धर्म पालन के किए भारत मे आश्रय लेना पड़ा उन लोगों को CAA के माध्यम से भारतीय नागरिकता दी जाएगी,इस दौरान उन्होने यह भी बताया की देश मे लागू हुई CAA का पूरा देश स्वागत कर रहा है, हर कोई ख़ुशी मना रहा है पर तृणमूल को दुख है वह शुरू से ही इस क़ानून का विरोध कर रहे हैं, क्यों क्या कारण है वह तृणमूल ही जाने पर उससे ना तो भाजपा को कोई फर्क पड़ने जा रहा है और ना ही देश वासियों को, क्योंकि देश मे लागु CAA की ख़ुशी देश की हर एक जनता मना रही है यूँ कहें तो पूरा देश खुश है..
Posted inWEST BENGAL