मार्च के दूसरे सप्ताह के अंत अंत तक झारखंड में मौसम के मिजाज ने गर्मी की ओर रुक कर दिया है। मार्च के दूसरे सप्ताह के अंत अंत तक झारखंड में मौसम (Weather in Jharkhand) के मिजाज ने गर्मी (Heat) की ओर रुक कर दिया है।सोमवार को लगभग सभी जिलों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार रहा मंगलवार को यही स्थिति दिख रही है।जमशेदपुर का तापमान 35 डिग्री के करीब सोमवार को Ranchi का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेसि पहुंच गया। कई जिलों का अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री सेसि तक पहुंच गया है।मौसम केंद्र का अनुमान है कि 16 और 17 मार्च को कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। इससे पूर्व 13 मार्च से आकाश में बादल की संभावना है। इससे तापमान कुछ गिर सकता है। जमशेदपुर का अधिकतम सोमवार को तामपान 35 डिग्री सेसि के करीब पहुंच गया।
Posted inJharkhand