कैमूर जिले के एफसीआई डीएम प्रवीड़ कुमार दीपक ने सीएमआर अधिप्राप्ति में तेजी लाने को लेकर मीलरो के साथ एक बैठक किया। जिसमें सभी मीलरो को समय से चावल जमा करने के लिए निर्देश दिया गया। वही उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के तरफ से उसीना और अरवा चावल जमा करने को लेकर पहले ही लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है उसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि सीएमआर अधिप्राप्ति के मामले मे कैमूर जिले का पूरे बिहार में चौथा स्थान है। इसमें और तेजी लाने के लिए हमलोग लगातार प्रयास कर रहे है। इसी को लेकर जिलाधिकारी कैमूर सावन कुमार के निर्देश पर जिले के सभी मीलरो के साथ बैठक की गई और उन्हें सीएमआर अधिप्राप्ति में तेजी लाने के लिए निर्देश दिया गया। उनके द्वारा सभी मीलरो को स्पष्ट रूप से बताया गया की अरवा और उसीना चावल का जो अनुपात है उसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा वहीं इसके पूर्व भी बिहार सरकार के सचिव के द्वारा बैठक में स्पष्ट रूप से बताया गया है कि अरवा और उसीना चावल के अनुपात में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसलिए सभी मीलर अपने सीएमआर अधिप्राप्ति का लक्ष्य समय से प्राप्त करें।
Posted inBihar