उच्च शिक्षा के लिए जरूरतमंद प्रतिभाशाली युवाओं को ₹15 लाख तक का ऋण। मुख्यमंत्री ने गुरुजी स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड तथा तकनीकी शिक्षा में किशोरियों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु मानकी मुण्डा छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया। गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1200 स्टूडेंट्स एवं मानकी मुंडा स्कॉलरशिप योजना के तहत 800 छात्राओं ने निबंधन कराया। मुख्यमंत्री ने कुछ स्टूडेंट्स को गुरुजी क्रेडिट कार्ड प्रदान किया। साथ ही, मानकी मुंडा स्कॉलरशिप से छात्राएं आच्छादित हुईं। मुख्यमंत्री ने कहा यहां के आदिवासी- मूलवासी और गरीब के होनहार बच्चों के उच्च शिक्षा में आ रही कठिनाई को दूर करने के लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना एवं मानकी मुंडा स्कॉलरशिप योजना शुरू हुआ है। छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए ₹15 लाख तक का ऋण, निःशुल्क कोचिंग एवं बेटियों को तकनीकी शिक्षा के लिए ₹30 हजार तक प्रोत्साहन राशि उपलब्ध होगा।
Posted inJharkhand