भेलाटाड़ मौजा स्थित वाटर प्लांट के सामने ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम के संस्थापक गौतम मंडल के पुस्तैनी जमीन का मामला जहां 30 साल से न्यायालय में फैसले का इंतजार कर रहा वही कुछ जमीन माफिया गॉविन्दपुर सीओ की मदद से जमीन पर कब्जा करने के नियत से सैकड़ो लोगो की संख्या में जेसीबी ओर अन्य साधनों के लेकर जमीन पर पहुचे जिसकी सूचना मिलते ही गौतम मंडल स्थानीय लोगो के साथ मौके पर पहुचे ओर बारवाअड्डा थाना को सूचित किया गौतम मंडल ओर स्थानीय लोगो के उग्र होने पर ओर काफी हंगामा के बाद जमीन माफियाओं को वापस लौटना पड़ा , वही गौतम मंडल का कहना है ये हमारी पुस्तैनी जमीन है जिसका बंटवारे को लेकर मामला न्यायालय में चल रहा , उसके वावजूद गॉविन्दपुर सीओ से पैसे की सांठगांठ से सरायढेला निवासी हिमांशु कुमार कई बार हमारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर चुका है जिसकी शिकायत हमने अंचल अधिकारी को भी दी है जिसके वावजूद कोई कार्यवाही नही हुई है ओर हमे संदेह है इस जमीन पे कब्जा करने की नीयत से मुझे ओर मेरे परिवार को जान से मरने की कोशिश भी कर सकता है।
Posted inJharkhand