पटना के अटल पथ पर फिर एक बड़ा हादसा हुआ है। इस बार भी चौड़े डिवाइडर में तेज रफ्तार गाड़ी ऐसे घुसी कि लोहे का रॉड जहां-तहां टूट गया और एक हिस्सा गाड़ी चला रहे युवक के सीने में जा घुसा। इस भीषण हादसे की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है। मृतक की पहचान रोहतास के जिलाधिकारी नवीन कुमार के भतीजे युवराज के रूप में हुई है। जहां पर यह हादसा हुआ, वहां से कुछ ही दूर अटल पथ से सटे राजीव नगर के रोड नंबर 9 में युवराज का घर है। उसके पिता मनोज सिंह बिल्डर हैं। स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना होते ही घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया। लोगों ने बताया कि नई एक्सयूवी कार अनियंत्रित हो जाने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना होते ही आसपास के लोग वहां पर इकट्ठा होने लगे और चालक को किसी तरह बाहर निकालने की कोशिश करने लगे। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना एसकेपुरी थाना को दी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को गाड़ी से बाहर निकालने की कवायद शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी की स्पीड काफी तेज थी। गाड़ी तेज होने के कारण अचानक अनियंत्रित डिवाइडर से टकरा गई और टकराने के बाद पलटते हुए डिवाइडर के बडे हिस्से में घुस गई। यहीं एक रॉड गाड़ी चला रहे युवक के सीने में घुस गया। अटल पथ पर शाम आठ बजे से सुबह सात बजे के बीच रफ्तार का खेल चलता रहता है। अटल पथ और इससे जुड़े गंगा पथ पर 150 की गति से गाड़ियां दौड़ाने वाले युवकों में कई की जान जा चुकी है, इसके बावजूद रफ्तार थमती नहीं दिख रही है। इस सड़क को पैदल पार करने वालों के कारण दिन में हादसे कई हो चुके हैं, लेकिन देर शाम से सुबह के बीच अमूमन बहुत तेज गाड़ी चलाए जाने के कारण घटनाएं हो रही हैं।