आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के कुल्टी विधानसभा अंतर्गत बराकर बस स्टैंड में संदेश खाली घटना के विरोध में भाजपा कुल्टी मंडल द्वारा एक पथसभा का आयोजन किया गया। इस पथसभा में प्रशांत प्रमाणिक और जीवन बाउरी के नेतृत्व में बराकर के चार वार्डों से विभिन्न दलों के लगभग 200 समर्थक भाजपा में शामिल हुए। इस मौके कुल्टी के विधायक डॉ. अजय कुमार पोद्दार, भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी, जिला उपाध्यक्ष केशव पोद्दार की उपस्थिति मे विभिन्न दलों के कार्यकर्त्ता एवं समर्थको ने हाथों मे पार्टी का झंडा लेकर भाजपा में शामिल हो गये.इस सन्दर्भ मे विधायक डॉ. अजय कुमार पोद्दार ने संदेश खाली घटना का हवाला देते हुए तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
Posted inWEST BENGAL
कुल्टी – कुल्टी के विधायक डॉ. अजय कुमार पोद्दार की उपस्थिति मे विभिन्न दलों के लगभग 200 समर्थक…
