यूपी के अमरोहा स्थित हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में बरातियों से भरी बस गंगा बांध मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 15 से अधिक बराती घायल हो गए। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची ग्रामीणों की भीड़ ने बस के अंदर फंसे बरातियों को बाहर निकाला। घायल बरातियों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी। बताते हैं कि रहरा थाना क्षेत्र के गांव पथरा निवासी भगवत सिंह के बेटे महेश की बरात शनिवार की रात को हापुड़ जनपद के बलवापुर गांव जा रही थी। रात करीब साढ़े आठ बजे दूल्हे की कार आगे निकल चुकी थी जबकि बरातियों से भरी बस पीछे-पीछे जा रही थी। बस में करीब 45 से अधिक बराती सवार थे। जिनमें कई बच्चे भी शामिल थे। गंगा बांध मार्ग पर गांव दियावली और धौरिया के बीच में अनियंत्रित होकर बस खाई से नीचे पलट गई। इसके बाद बरातियों में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस में फंसे बरातियों को बाहर निकाला गया।उधर, दूल्हे के पिता भगवत सिंह समेत अन्य लोग भी वहां पहुंच गए। चोटिल बरातियों को इलाज कराने के बाद अन्य बरातियों को दूसरी गाड़ी से बरात में भेज दिया गया। सीओ दीप कुमार पंत का कहना है कि बस पलटने से कुछ लोग घायल हुए हैं। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
Posted inNational uttarpradesh