देवघर के केकेएन स्टेडियम से महाशिवरात्रि महोत्सव समिति के द्वारा शिव बारात की झांकी निकाली गई, जिसमें शिवरात्रि महोत्सव समिति के निशिकांत दुबे अनु दुबे एवं सुनील खवाड़े के नेतृत्व में बारात को निकाला गया, जिसमें भोजपुरी कलाकार एवं अभिनेत्री आम्रपाली दुबे दिनेश लाल यादव और रितेश पांडेय शामिल हुए, 6:30 बजे बाराती को स्टेडियम से प्रस्थान कराया गया, जिसमें आकर्षक विद्युत, लाइट, बैंड पार्टी, ढोल, नगाड़े, डीजे के साथ-साथ अनेक वाद्य यंत्र से सुसज्जित बारात में मुख्य आकर्षण का केंद्र तंबाकूकसूर चुडैल भूत बेताल घोड़ा ऊंट आगे आगे और पीछे-पीछे देवलोक की झांकी चल रही थी जिसमें भगवान गणेश ब्रह्मा विष्णु महेश लक्ष्मी सरस्वती आने की झांकी निकल गई बाराती का स्वरूप लगभग 10 किलोमीटर तक फैला हुआ था ऐसा लग रहा था मानो पूरा देव लोग शिव बारात में शामिल होने के लिए धरती पर उतर आए हैं और जिसको देखने के लिए देश के विभिन्न स्थानों से आए हुए श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों की भीड़ लाखों की संख्या में रोड के किनारे में लगी हुई थी हर तरफ जय शिव हर हर महादेव का नारा लगाया जा रहा था रास्ते में भारतीयों के स्वागत के लिए जगह-जगह पर समाज से भी एवं संस्थाओं के द्वारा सेवा दी जा रही थी साथ ही बाराती के सफल संचालन को लेकर समिति के साथ-साथ जिला प्रशासन के द्वारा जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती की गई थी ताकि बारातियों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो और ना ही बाराती देखने आए लोगों को इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा था।
Posted inJharkhand