प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दुनिया की सबसे ऊंचाई पर बनी सबसे लंबी सुरंग देश को समर्पित करेंगे। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इयह टनल 13,000 फुट ऊंचाई पर बनी सबसे लंबी सुरंग है। डबल लेन वाला यह ऑल वेदर टनल अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामिंग और तवांग जिले को जोड़ेगा। एलएसी तक पहुंचने वाली यह एक मात्र रास्ता है। इसके अलावा पीएम ईटानगर में 20 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री असम और अरुणाचल प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार शाम को तेजपुर पहुंचे, जहां असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनकी अगवानी की। प्रधानमंत्री यहां से काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान पहुंचे। यहां रात्रि विश्राम के बाद सुबह काजीरंगा अभयारण्य का भ्रमण करेंगे। यहां से पीएम ईटानगर जाएंगे।
Posted inNational