सिमुलतला__नौ दिवसीय श्री रुद्रवा महायज्ञ का हुआ शुभारम्भ, अमन-चैन के साथ प्रेम के गाये गीत

गुरुवार को नौ दिवसीय श्री रुद्रवा महा यज्ञ का शुभारंभ 201 कुमारी कन्या व महिला के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाल कर किया गया।कलश यात्रा बडुआ नदी टेलवा रेलवे पुल से प्रारम्भ होकर टेलवा मोड़, गोबरदाहा पुल होते हुए यज्ञ स्थल लेटवा गांव जाकर समाप्त हुआ। कलश यात्रा के दौरान भक्तो द्वारा ईश्वर के जयकारा से पूरा क्षेत्र भक्ति रस धारा में डूब गया। इस यज्ञ की तैयारियाँ बीते पन्द्रह दिनों से चल रहा था। यज्ञ को भव्य स्वरूप देने वाले बनारस अस्सीघाट आश्रम से आये राष्ट्रीय संत सत्य नारायण दास नागा बाबा जी महाराज (क्रांतिकारी नागा बाबा) श्री राम जानकी चारधाम नागाबाबा जनकल्याण गौ सेवा संस्थान (उत्तर प्रदेश) कर रहें हैं । उक्त महायज्ञ के सहयोग समर्पित सेवा भक्ती समिति ग्राम- लेटवा पंचायत टेलवा के श्रद्धालु कर रहे है। महिला-पुरुष ईश्वर के जयकार में खुद को डूबा लिया। कलश यात्रा को पूरा टेलवा पंचायत के ग्रामीण अपनी और से स्वागत करने के लिए आतुर थे। जिस मार्ग से कलश यात्रा निकला लोग धार्मिक रीति-रिवाज से उसका स्वागत किया। इस यज्ञ को लेकर पूरा लेटवा गांव केशरिया एवं पीताम्बरी झंडों से भरा पड़ा रहा। कलश यात्रा के बाद प्रवचन, हवन एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान अगले आठ दिनों तक निरंतर चलेंगे। यज्ञ के संदर्भ में बाबाजी महाराज ने बताया कि यह यज्ञ जगत कल्याण के उदेश्य से किये जा रहें है। लोगो मे आपसी क्लेश, द्वेष, घृणा, लोभ, माया से मुक्ति के साथ ईश्वर के प्रति भक्ति भाव पैदा करना है। ताकि हमारा देश अमन-चैन के साथ प्रेम के गीत गाये। बाबा जी महाराज ने बताया कि मैंने देश के कौनें-कौनें में 99 यज्ञ पूरा किया है और यह यज्ञ मेरा जीवन का 100वां यज्ञ है। यज्ञ के समपन्न के दिन विशाल भंडारा के उपरांत पूर्णाहुति होगी। यज्ञ के दौरान सभी नौ दिनों तक मेला का आयोजन होगा। मेला में झूला, मीना बाजार एवं मौत का कुआँ आकर्षण बना रहा है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *