रानीगंज – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके सामाजिक संस्था युवा उड़ान तरफ से एक कार्यक्रम का…

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आज रानीगंज के एक निजी होटल के सभागार में युवा उड़ान नामक सामाजिक संस्था की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया यहां पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं को उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए युवा उड़ान के संस्थापक दिनेश सोनी ने बताया कि आज से 7 साल पहले जब इस संस्था की स्थापना की गई थी तब इस संस्था का लक्ष्य था कि समाज के ऐसे लोगों को प्रकाश में लाएं जो अपनी सारी खूबियां के बावजूद सामने नहीं आ पाए इसी क्रम में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ऐसे कई महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने समाज के लिए जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दिया है उन्होंने कहा कि पूरे शिल्पांचल से 10 ऐसी महिलाओं को चुना गया है जिन्होंने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दिया है और अपने परिवार के साथ-साथ अपने देश का नाम भी रोशन किया है उन्होंने कहा कि 10 पुरस्कार पाने वाले महिलाओं में बच्चियां भी हैं जिन्होंने बहुत कम उम्र में योग हो या बॉक्सिंग देश का नाम रोशन किया है इन सभी को सिस्टर निवेदिता अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है सिस्टर निवेदिता स्वामी विवेकानंद की शिष्या थीं और उन्होंने महिलाओं के शिक्षा के लिए बहुत बड़ा काम किया था उन्हीं की याद में इस अवार्ड का नामकरण किया गया है उन्होंने कहा कि युवा उड़ान की हमेशा कोशिश रहती है कि सामाजिक कार्यों को किया जा सके उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि उनके जो भी सपने हैं या उनके अंदर जो भी प्रतिभा है प्रतिभा को विकसित करने के लिए वह प्रयास करते रहें और नशे की लत से दूर रहे उन्होंने कहा कि युवा उड़ान के कार्यों को देखते हुए अब ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ रहे हैं और खास करके महिलाएं भी भारी संख्या में युवा उड़ान से जुड़ रही है उनका एक ही मकसद है कि जो भी सदस्य संस्था के साथ जुड़े वह संस्था के कार्यों को आगे लेकर जाएं और समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन आए वही रेलवे में लोको पायलट और युवा उड़ान के सदस्य अंकित सोनी ने कहा कि वह इस संस्था से जुड़े हैं ताकि समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके उन्होंने समाज के सभी लोगों को यह संदेश दिया कि वह सिर्फ अपने बारे में ना सोचे सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए भी प्रयास करें और युवा उड़ान की यही कोशिश रहती है कि समाज में एक सार्थक और सकारात्मक परिवर्तन आए।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *