बदायूं
कुलदीप सक्सेना की रिपोर्ट
जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
माहवारी स्वच्छता अभियान के तहत महिलाओं को किया जागरूक
महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधिक्षिका की अध्यक्षता में पुष्पा पन्त त्रिपाठी ने माहवारी स्वच्छता एवं हाइजीन के प्रति महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया।
बता दे की संत गाडगे सर्वजन कल्याण समिति के प्रदेश सचिव इंद्रजीत ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक़ पूरी दुनिया में हर महीने करीब 1.8 अरब महिलाओं को माहवारी होती है, वही इनमें से ज़्यादातर विकासशील देशों की कम से कम 50 करोड़ महिलाओं को माहवारी के बारे में ना तो कोई अधिक जानकारी है और ना ही उन्हें इस स्थिति को सुरक्षित और सम्मानजनक तरीके से संभालने के बारे में ज़्यादा कुछ पता है। उदाहरण के लिए, नाइजीरिया में 25 प्रतिशत महिलाओं को (मेन्सट्रुअल हाइजीन मैनेजमेंट) यानी माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के लिए ज़रूरी निजात या एकांत की कमी है। बांग्लादेश में केवल 6 प्रतिशत स्कूलों में ही माहवारी स्वच्छता प्रबंधन की शिक्षा दी जाती है. वही जिला अध्यक्ष खुशबू मथुरिया ने बताया कि शिक्षा और रोज़गार से लेकर स्वास्थ्य और पर्यावरण तक हर विषय में लैंगिक समानता के मद्देनज़र यह संकट बेहद डरावना है माहवारी को लेकर किशोरियों और महिलाओं को अपमान, उत्पीड़न एवं सामाजिक बहिष्कार तक का सामना करना पड़ता है। साथ ही इस कार्यक्रम में क्वालिटी मैनेजर अरविंद कुमार वर्मा ,राकेश सैनी स्टाफ नर्स मेल, सर्वेन्द्र यादव,समस्त महिला स्टाफ नर्स,व तीमारदार मौजूद रहे।