बाबा बैजनाथ धाम देवघर बाबा नगरी को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। हर साल की भाति इस साल भी काफी उत्साह के साथ शिव बारात को निकाला जाएगा। शिवा शिवरात्रि पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन झारखंड के देवघर में जो शिवरात्रि होती है। यह पूरे देश में एक अनोखा और नया नमूना पेश करती है। महाशिवरात्रि में शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा किया जाएगा। देवों के देव महादेव की कहे जाने वाली नगरी देवघर में महाशिवरात को लेकर अभी से ही वर एवं वध पक्षों के श्रद्धालुओं का शुभारंभ होने लगा है। मां पार्वती व शिव की विवाह में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहे इसके लिए श्रद्धालुओं, वेदाचार्यों, राजनीतिक एवं प्रशासन के अलावा नगरवासी काफी सजग एवं सक्रिय है। मां पार्वती व शिव को अलोकिक जोड़ी को परिणय सूत्र में बंधने की रस्म अदायगी को पूरा करने एवं हर साल की अपेक्षा इस साल और बेहतर ढंग से विवाहोत्सव संपन्न की तैयारी में लगे हैं। विद्वान पंडितों की मानें तो विवाहोत्सव की सारी तैयारी पूरी की जा चुकी है। पूरे मंदिर परिसर को हाइटेक रोशनी एवं फूलों से सजाया जा रहा है। नगर की सड़कें साफ-सुथरा एवं चकाचौंध रौशनी से रौशन किया जा रहा है। हर नगरवासी भी पूरी तन्मयता से अपने आस पास के स्थानों को संजाने-संवारने में कोई कमी नहीं रख रहे है। हालाकि लोगों का मानना है कि बराबर बूंदाबूंदी बारिश का होना विवाहोत्सव जैसे शुभ मंगल कार्य में भगवान इंद्र का सहयोग होना है।मानो साक्षात महादेव इस पावन धरा पर विराजमान होने वाले हैं। विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक रीति-रिवास से एवं मंत्रोच्चारण के बीच गौरी-शिव का विवाह की रस्में परी करने को लेकर जुटे हैं। शिवरात के दिन मां पार्वती एवं शिव विवाह को लेकर यहां की महिलाएं मंगल गान एवं शादी की हर रस्म को पूरा करने में दिन-रात एक कर दी है। बताया जा रहा है कि इस बार शिवरात्रि पर देवघर की धरा पर नागी-गिरामी हस्ती रखने वाले कलाकारों, संगीतकारों एवं भजन सम्राट जैसे महान हस्ती का आगमन होगा। महाशिवरात्रि में कलाकार मनोज तिवारी, पवन सिंह, निरहुआ, अमरपाली करेंगे शिव बारात में
Posted inJharkhand