बुधवार को देवघर स्टेशन से गोड्डा के लिए सीधी ट्रेन की शुरुआत गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे एवं रेलवे डीआरएम चैतनानंद सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह नई ट्रेन देवघर स्टेशन से गोड्डा के लिए चलेगी. जहां लोग 180 रुपए में गोड्डा पहुंचते थे, अब मात्र 25 से 30 रुपए में इस ट्रेन के माध्यम से गोड्डा जाएंगे. इसको लेकर रेलवे डीएमआर ने बताया की आने वाले समय में इस तरह की दो-तीन और गाड़ियां चलायी जायेगी. जिससे गोड्डा को और भी लंबी दूरी की ट्रेनों से जोड़ा जाएगा. गोड्डा के लिये नई ट्रेन को लेकर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि पिछले चुनाव में वादा किया था कि देवघर से गोड्डा के लिए सीधी रेल लाइन की शुरुआत होगी, जो वादा पूरा हुआ यही मोदी की गारंटी है जो कहते हैं वह करते हैं. बुधवार देवघर से गोड्डा के लिए रेल लाइन की शुरुआत हो जाने से देवघर और गोड्डा वासी को एक बड़ी सौगात मिली है इसमें महज़ डेढ़ से 2 घंटे में देवघर से गोड्डा और गोड्डा से देवघर पहुंच सकेंगे और वह भी बेहद ही कम किराया होगा.सांसद ने कहा कि देवघर गोड्डा ट्रेन गोड्डा वासियॉ के लिए एक सपना था जो आज मोदी सरकार ने पूरा कर दिया है इस जिले के लोग कभी रेल नहीं देखे था, जो रेल पर बैठकर देवघर से गोड्डा का सफर कर रहे हैं आने वाले समय में गोड्डा को और भी लंबी दूरी की ट्रेनों से जोड़ा जाएगा ताकि यहां के लोग दिल्ली मुंबई आदि जगहों पर जाकर रोजगार प्राप्त कर सके.
Posted inJharkhand